Birth Certificate Apply Online Download Birth Certificate Kaise Banaye -vo bhi ghar se
Birth Certificate Apply Online Download Birth Certificate
Kaise Banaye
Birth Certificate Kayse banaye
Birth
certificate online, online birth certificate, birth certificate kaise banaye, How
to apply for birth certificate online, how to download: दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! आजकल Birth Certificate यानी जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग! स्कूल कालेज में नाम लिखवाने से लेकर बैंक लोन आदि जैसे बहुत से कामो में आवश्यकता होती है! इसलिए जन्म प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन व जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड करने की कम्पलीट प्रोसेस की जानकारी देने वाले है!
How to Apply for Bith Certificate
Online (ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया)
- जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्व प्रथम- http://crsorgi.gov.in/ पर विजिट करे
- एक सामान्य यूजर के रूप में New Registration करे
- User
Id & Password बनाये
- प्राप्त User ID and Password से पुनः लॉग इन करे
- लॉग इन करने के बाद Apply Birth Certificate के विकल्प पर क्लिक करे
- सभी जरुरी जानकारी व दस्तावेज सबमिट करे
- आवेदन के कुछ दिन बाद पुनः लॉग इन कर Birth Certificate Download करे!
Benefits of Online Birth Certificate
- स्कूल में एडमिशन लेने के लिए
- अपनी उम्र (Age) को प्रमाणित करने के लिए
- शादी आदि कार्यो में उम्र प्रस्तुत व प्रमाणीकरण हेतु
- वोटर ID, Aadhaar Card में Date of Birth लिखवाने या Update करवाने में
- Insurance
Policy खरीदते समय
- NPR-
National Population Register में
नामांकन हेतु!
Required Documents for Birth
Certificate Application
- माता / पिता द्वारा भरा हुआ Declaration Form
- Address
Proof की प्रमाणित कॉपी (Voter ID, Electricity, Gas,
Water, Telephone Bill, Ration Card, Adhaar card, Bank Account)
Download Self Declaration Form For
Birth Certificate Application
Hospital
Birth Certificate (अस्पताल में जन्म होने पर)
सामान्य तह यदि बच्चे का जन्म किसी सरकारी अस्पताल में होता है! तो वहां से संस्था प्रभारी का यह कर्त्तव्य होता है! की रजिस्ट्रार को ऐसी घटनाओ की रिपोर्ट करे! और अधिकांश तयः अस्पताल द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जारी भी किया जाता है!
किन्तु यदि आपको नहीं जारी हुआ है! तो आप जन्म के 21 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर यह प्रमाण पत्र जारी करवा सकते है! अथवा 1 साल के भीतर सरकारी अस्पताल में जाकर प्राप्त कर सकते है!
Birth Certificate Download Online
Process
- To
Download Birth Certificate First of All Visit- https://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/ (Urban)
- For
Rural Visit- http://crsorgi.gov.in
- Login
With Your ID and Password / Create New A/c
- Click
On Download Birth Certificate
Birth Certificate Application Fee
जन्म से 21 दिन के भीतर जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर शुल्क नहीं लिया जाता है! Birth Certificate
Online Kaise Banaye
क्या जन्म के 21 दिन हो जाने के बाद भी Birth Certificate Apply किया जा सकता है?
यदि जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु! जन्म के 21 दिन के भीतर पंजीकरण हेतु रिपोर्ट नहीं दी जाती है! तो निर्धारित शुल्क के भुगतान के अधिनियम 13 की धारा 13 के तहत, निर्धारित विलम्ब पंजीकरण प्रावधानों के तहत रिपोर्ट सबमिट की जा सकती है!
.png)
Comments
Post a Comment