Posts

Showing posts from November, 2022

PM Kisan : किसानों के साथ हो रही ठगी, बचने के लिए कभी न करें ये गलती, वरना हो जायेगा खाता खाली

Image
  PM Kisan : किसानों के साथ हो रही ठगी , बचने के लिए कभी न करें ये गलती , वरना हो जायेगा खाता खाली   pm kisan सरकार पिछले कई सालों से किसानों के लिए विभिन्न तरह की लाभकारी योजनायें चला रही है . जिसमें से एक योजना किसानों को सबसे ज्यादा लाभान्वित करती है वह है पीएम किसान योजना . इस योजना में किसानों को साल भर में 6000 रूपये 3 किस्तों में प्रदान किये जाते हैं . लेकिन हालही में यह सुनने में आ रहा है कि लाभार्थी किसानों के साथ इस योजना के नाम पर ठगी हो रही है . कुछ किसानों के बैंक खाते जालसाजों ने खाली कर दिए है . यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने वाले एक लाभार्थी किसान है और अगर इस ठगी से बचना चाहते हैं तो नीचे इस लेख में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें . यह ठगी से बचने में आपके बहुत काम आयेगी . टेलीग्राम चैनल यहां क्लिक करें योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरुआत ...